Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsKinship Dispute Erupts Over Bangra Gaddi in Madhaugarh

गद्दी को लेकर किन्नरों में विवाद, कोतवाली में किया हंगामा

Orai News - माधौगढ़ में किन्नर समाज की बंगरा गद्दी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। किन्नर मोहनी और शिवानी के बीच संपत्ति के अधिकार को लेकर हंगामा हुआ, जिससे मामला कोतवाली तक पहुंचा। कोतवाल ने दोनों पक्षों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
गद्दी को लेकर किन्नरों में विवाद, कोतवाली में किया हंगामा

माधौगढ़। संवाददाता। किन्नर समाज की बंगरा गददी को लेकर दो पक्षों ने कोतवाली में हंगामा काटा। एक घंटे तक चले हंगामा के बीच नतीजा बेनताजा रहा। कोतवाल ने किन्नर समाज को कोर्ट जाने की बात कह मामला शांत कराया। किन्नर समाज के गुरू मुस्ताक ने जनवरी 2020 को चेला मोहनी को बंगरा गद्दी की चल अचल सम्पत्ति की वसीयत कर दी थी। इटावा निवासी किन्नर शिवानी ने बंगरा गद्दी पर हक जताया।जिसको लेकर शिवानी,व मोहनी में विवाद हो गया। बंगरा गद्दी को लेकर मंगलवार शाम मोहनी पक्ष व शिवानी पक्ष के लगभग 20-25 किन्नर कोतवाली में एकत्रित हो गए। कोतवाल पप्पू सिंह के सामने हंगामा काटने लगे। किन्नर मोहनी ने बताया कि जनवरी 2020 को गुरू मुस्ताक द्वारा चल अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गई। फिर भी शिवानी बंगरा गद्दी पर अपना हक जता रही हैं।जिसको लेकर किन्नर हंगामा काटते रहे। शिवानी पक्ष कमजोर होते शिवानी मौके से चली गई। कोतवाल ने कोर्ट की बात कह मामला शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें