Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईKalpi Municipality Fills Over 400 Potholes Road Repairs to Complete by October 30

कालपी की सड़कों में 400 गढ्ढों की भराई पूर,11 सड़कों का होगा नवनिर्माण

उरई के नगर पालिका परिषद कालपी ने 400 से अधिक गड्ढों को भरने का दावा किया है। 30 अक्टूबर तक शेष गड्ढा मुक्त करने का कार्य पूरा होगा। नवंबर में 11 टूटी सड़कों का नवनिर्माण शुरू किया जाएगा। पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 24 Oct 2024 08:04 AM
share Share

उरई। दावा है प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद कालपी ने नगर की सड़कों में अधिक 400 से अधिक गढ्ढों को भर दिया गया है। शेष सड़कों को 30 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त का काम पूरा कर दिया जाएगा। नवम्बर महीने नगर के अलग-अलग स्थानों की 11 उपेक्षित टूटी सड़कों का नवनिर्माण काम कराया जाएगा। यह दावा नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के अलग-अलग बार्डो की 11 सड़के क्षतिग्रस्त थीं। क्षतिग्रस्त सड़कों में नया निर्माण करने के लिए नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली गई है तथा दीपावली के बाद सड़कों का नवनिर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नवंबर में चमचमाती सड़कों में राहगीर फर्राटा भरते हुए चलने लगेंगे। उन्होंने बताया कि राम चबूतरा मोहल्ले की आनंदी देवी से लेकर प्रकाश नारायण द्विवेदी के घर तक, श्री दरवाजा एरिया में रविंद्र नाथ गुप्ता के घर से हैदरीपुरा तक, वार्ड नंबर 1 हरभूषण सिंह के घर से लेकर बलवान ढाबा तक आदि सड़कों का नया निर्माण कराया जाएगा। पालिका अध्यक्ष के मुताबिक प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर की सभी सड़कों, गलियों में बरसात के दौरान हुये गढ्ढों की भराई तथा मरम्मतीकरण का काम पालिका के द्वारा गतिशीलता से कराया जा रहा है। अभी तक 60 प्रतिशत यानी 400 से अधिक गढ्ढों की भराई कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक नगर को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें