कालपी में हाईवे किनारे कूड़े वाली भूमि पर समस्या सुलझी
कालपी में यमुना नदी के पुलों के बीच कूड़ा करकट की समस्या का समाधान नगर पालिका परिषद ने किया है। सफाई अभियान के तहत कूड़े को साफ कर भूमि को समतल किया गया है। अब यहाँ वेदव्यास पार्क या बस स्टॉप बनाने की...
कालपी। संवाददाता यमुना नदी के दोनों पुलों के बीच में कूड़ा करकट डला रहता था, जिसमें लोग आग लगा देते थे व दुर्गंध की समस्या बनी रहती थी, उक्त समस्या का निराकरण नगर पालिका परिषद ने कर दिया है। अब जल्द ही समतल हुई भूमि में वेदव्यास पार्क या बस स्टॉप के निर्माण होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
गौरतलब हो कि हाइवे किनारे स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क के निकट कूड़े करकट का ढ़ेर लगा रहता था तथा आग लगने धुंआ तथा दुर्गंध की समस्या बनी रहती थी। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देशन पर अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों तथा सफाई मित्रों की टीम ने कूड़ा करकट साफ करके कूड़े वाले भूमि को समतलीकरण करा दिया गया है। अब कूड़ा जलने, धुंए एवं दुर्गंध की समस्या का निदान हो जाएगा।
खाली जमीन का होगा बेहतर उपयोग
कालपी। झाँसी-कानपुर नेशनल हाइवे के किनारे महारानी लक्ष्मीबाई पार्क तथा यमुना पुल के निकट खाली हुई समतल भूमि को नगर पालिका परिषद नई योजना लागू कर सकती हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि भविष्य में उक्त जमीन का बेहतर सदुपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में विकास कराना पालिका की प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।