Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsKalpi Bar Association Launches Voter Membership Campaign for 2025-26 Elections

बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी

Orai News - कालपी बार एसोसिएशन ने 2025-26 चुनावों के लिए मतदाता सदस्यता अभियान शुरू किया है। निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 फरवरी तक सदस्य बनाए जाएंगे और 11 फरवरी को सदस्य सूची का प्रकाशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 6 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी

कालपी। संवाददाता आगामी चुनाव 2025-26 को दृष्टिगत रखते हुए एल्डर्स कमेटी के निर्देशन के अनुरूप बार एसोसिएशन कालपी में मतदाता सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। विभिन्न पदों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी एवं सदस्यता प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि 10 फरवरी तक सदस्य बनाए जाएंगे। आगामी 11 फरवरी को सदस्य सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके उपरांत मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 51 से अधिक अधिवक्ताओं के द्वारा सदस्यता ग्रहण की जा चुकी है पिछली कार्यकारिणी में 101 मतदाता शामिल थे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया की सदस्यता अभियान के लिए अधिवक्ता अपना पंजीकरण नंबर, वर्ष, सीओपी नंबर, पता व मोबाइल नंबर भी अंकित करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चुनी गई कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया है, इसलिए वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी वर्ष 2025-26 के बार संगठन कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मियां तेज हो गई है। विभिन्न पदों के संभावित दावेदारों के द्वारा जनसंपर्क भी बढ़ा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें