Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsJhansi Team Victorious Over Mahoba in Semi-Final of Cricket Season-2

क्रिकेट महासंग्राम में राठ तथा झांसी की टीमों के बीच आज होगा फाइनल में मुकाबला

Orai News - कालपी में आयोजित क्रिकेट सीजन -2 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में झांसी की टीम ने महोबा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महोबा ने 18.2 ओवर में 113 रन बनाये, जबकि झांसी ने 13 ओवर में 117 रन बनाकर 5 विकेट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 19 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on

कालपी, संवाददाता। छठवें दिन रजा स्पोर्टिंग क्लब कालपी के तत्वाधान में आयोजित मरहूम सज्जाद कादिरी तथा मरहूम हलीम खान कादिरी की स्मृति में क्रिकेट का सीजन -2 महासंग्राम का दूसरा सेमीफाइनल मैच में महोबआ को हराकर झांसी की टीम विजयी होकर फाइनल में पहुंच गई। कालपी के ईदगाह कर्बला मैदान में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच झांसी तथा महोवा टीमों के बीच खेला गया। महोबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महोबा ने 18.2 ओवर में 113 रन बनाए तथा झांसी की टीम के सामने 114 रन का बनाने का लक्ष्य रखा। झांसी की ने 13 ओवरों में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए । झांसी की टीम को 5 विकेट से विजयी घोषित कर दिया गया। झांसी के खिलाड़ी विवेक तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के आयोजक ट्रांसपोर्टर तस्लीम खान एवं राजा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों अरशद खान, वसीम खान, मोहम्मद रईस, शकील खान, मिसवाहुल हसन, मोहम्मद शाहबाज सोना ,मजहर खान, इनायत उल्ला खान, अजमत राजा खान के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर को सम्मानित किया गया। रविवार को राठ तथा टीमों के बीच में फाइनल मुकाबला होगा के मुताबिक फाइनल मैच को लेकर व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें