Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईInspiring Tales of Lord Krishna s Childhood Leelas Shared at Bhagwat Katha in Jalaun

जालौन में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन बाल लीलाओं का मंचन

जालौन में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक आशू पाठक ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की और सभी को मोहित किया। उन्होंने रुक्मिणी से विवाह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 23 Nov 2024 08:51 AM
share Share

जालौन। भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। यह बात कथा वाचक आशू पाठक ने श्री वीर बालाजी हनुमान जी के मंदिर में आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही। इस मौके पर बाल लीलाओं की मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की गयी। उरई मार्ग पैट्रोल पम्प पर स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा की अमृत वर्षा करते हुए पंडित आशू पाठक ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह रुक्मिणी के साथ हुआ था। कृष्ण भगवान ने रुक्मिणी का हरण करके उनसे विवाह किया था। उन्होंने कहा कि रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकती। जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वतः ही प्राप्त हो जाती है। इस मौके पर पारीक्षत मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज, पुष्पा पटेल, अनुरूद्ध विश्नोई, जय पचौरी, देवेन्द्र प्रजापति, आकाश गुप्ता, अतुल कुशवाहा, अभय गोस्वामी, प्रिंस, कन्हैयालाल, शिवध्यान, प्रताप, नरेश, कुंअर सिंह, अमर सिंह, लाखन सिंह, विश्राम सिंह, लाल सिंह आदि भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें