Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsInspection of Wheat Purchase Centers to Boost Farmer Engagement in Madhaugarh

पांच क्रय केन्द्रों में देखी गेहूं की खरीद

Orai News - माधौगढ़ में अपर जिला सहकारी अधिकारी ने मंडी के 5 खुले गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों से सम्पर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाएं। अब तक 1122 किसानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 3 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पांच क्रय केन्द्रों में देखी गेहूं की खरीद

माधौगढ़। अपर जिला सहकारी अधिकारी ने मंडी स्थित खुले 5 क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।एडीसीओ ने क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से सम्पंर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। अपर जिला सहकारी अधिकारी पीएन अनुरागी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में खुले गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सहकारी क्रय विक्रय गेहूं क्रय केंद्र में 286 क्विंटल,सहकारी संघ सरावन क्रय केंद्र में 460 क्विंटल,सहकारी संघ क्रय केंद्र में 734 क्विंटल,केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार क्रय केंद्र में 486 क्विंटल, पी पेक्स अटागांव क्रय केंद्र में 145 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। एडीसीओ ने बताया कि अभी तक 1122 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान किया जाएं। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसानों से सम्पंर्क कर गेहूं खरीद को बढ़ाए।साथ ही क्रय केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें