अपर आयुक्त और विशेष सचिव ने गल्ला मंडी गेंहू क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
Orai News - कालपी में अपर आयुक्त एवं विशेष सचिव शासन ने गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। 17 मार्च से खुलने के बावजूद मंडी समिति द्वारा संचालित केंद्रों पर खरीद नहीं हुई, जिससे अधिकारियों में नाराजगी देखी गई।...

कालपी। अपर आयुक्त एवं विशेष सचिव शासन ने गल्ला मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खरीद की स्थिति की जानकारी लेकर निर्देश दिए। 17 मार्च से गल्ला मंडी में आरएफसी, पीसीएफ के अलावा मंडी समिति द्वारा गेहूं खरीद के लिए केंद्र खोले गए हैं लेकिन खरीद अधिक नहीं हो सकी है, जिसमें मंडी समिति द्वारा संचालित केंद्र में शुरूआत भी नहीं हुई है। अपर आयुक्त एवं विशेष सचिव शासन ने कामता प्रसाद सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ आरएफसी व पीसीएफ केंद्र को देखा और प्रभारियों से खरीद के बारे में जानकारी ली लेकिन मंडी समिति द्वारा संचालित केंद्र पर खरीद न होने से वह नाराज हो गए और अब तक खरीद शुरू न होने पर केंद्र प्रभारी व मण्डी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया केन्द्र पर अभी बारदाना नहीं आया है जिस पर वह नाराज हो गए और कहा यह लापरवाही है। इस मौके पर आरएफसी चन्द्रभानु, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी गोविन्द उपाध्याय, पीसीएफ की प्रबन्धक प्रिया यादव, उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, मंडी सचिव उरई अरविंद यादव, कालपी सतीश कुमार के अलावा केन्द्र प्रभारी ब्रजेश कनौजिया, पीसीएफ के प्रभारी धनीराम कुशवाहा के अलावा कई गल्ला व्यापारी और किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।