तेजी से पूर्ण कराया जाए वृहद गो संरक्षण केंद्र का कार्य
गोपालपुरा में निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी ने किया। काम की धीमी गति पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।...
गोपालपुरा में निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण किया। काम की गति सुस्त मिलने पर कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की तेजी से कार्य पूर्ण कराएं। माधौगढ़ तहसील के गोपालपुरा में एक करोड़ 60 लाख से वृहद गो संरक्षण केंद्र का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इसको लेकर कार्यदायी संस्था को शासन द्वारा धनराशि जारी की जा चुकी है। इस समय 500 गोवंश को संरक्षित किया जाएगा, जहां पर उन्हें भूसा-पानी के साथ सुविधाए उपलब्ध होंगी। फिलहाल में गोपालपुरा में बनी अस्थाई गोशाला में तीन सौ गोवंशों को रखा गया है। गोपालपुरा के प्रधान ने शिकायत की थी के काम सुस्त गति से कराया जा रहा है। इसको संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी ने गोपालपुरा में निर्माणाधीन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर अभी एक शेड के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। काम की गति धीमी होने पर उन्होंने संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेजी के साथ काम को पूरा कराया जाए जिससे 4 महीने के अंदर गो संरक्षण केंद्र बनकर तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके साथ ही निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र के बगल में जो गोशाला है वहां पर बैरिकेडिंग का काम कराया जाए जिससे अस्थाई गोशाला में संरक्षित गोवंश सुरक्षित रह सके। सीबीओ ने बताया कि अभी एक वृहद गौ संरक्षण केंद्र हैंडओवर हो चुका है इसका निर्माण पूरे होने के बाद संरक्षित करने में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।