Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsInauguration of Hanuman Flag Marks 172nd Ramleela Festival in Konch

रामलीला भवन पर हनुमान पताका फहराई

Orai News - कोंच में रामलीला के 172वें महोत्सव की शुरुआत हनुमान पताका की स्थापना के साथ हुई। कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ लंका विजय हनुमान मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पताका स्थापित की। इस अवसर पर हनुमान चालीसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 10 Sep 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

कोंच की ऐतिहासिक धरोहर रामलीला के 172 वें महोत्सव की रामलीला भवन पर हनुमान पताका स्थापित की गई। रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े कार्यकर्ता रामलीला भवन से गाजे बाजे के साथ धनुताल स्थित लंका विजय हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां से हनुमान पताका लाकर विधि विधान के साथ रामलीला भवन पर स्थापित की। इसी के साथ रामलीला के कार्यों की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है। धर्मादा रक्षिणी सभा की कोंच की रामलीला के 172वें महोत्सव को लेकर अनुष्ठान जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को हनुमान पताका स्थापना का कार्य विधि विधान से संपन्न हुआ। शाम लगभग चार बजे रामलीला के दर्जनों कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ रामलीला भवन से पुरानी पसरट, वर्तन बाजार, चंदकुआं नक्टी माता होकर धनुताल स्थित लंका विजय हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी एवं रामलीला के सेवायत केशव बबेले ने हनुमान महाराज को चोला चढ़ाकर आरती उतारी। उपस्थित लोगों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा पाठ किया। तत्पश्चात पताका का पूजन कर गाजे बाजे के साथ लाकर रामलीला भवन पर उसे स्थापित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें