Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsImproved Water Quality Reduces Diarrhea Cases in Kalpi

पानी की गुणवत्ता ठीक होने से लोगों की सेहत में सुधार

Orai News - कालपी में पानी की गुणवत्ता में सुधार के बाद, डायरिया के मरीजों की संख्या में कमी आई है। डॉक्टरों ने गर्मी के मौसम में खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी है। दूषित जलापूर्ति के कारण पहले मरीजों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 16 April 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
पानी की गुणवत्ता ठीक होने से लोगों की सेहत में सुधार

कालपी। नगर में पानी की गुणवत्ता ठीक होते ही लोगों की सेहत भी सुधरने लगी है। अस्पताल से डायरिया के मरीज बहुत कम हो गए हैं। हालांकि डॉक्टरों ने जनता से गर्मी के मौसम में खानपान सही रखने की भी अपील की है। गत एक पखवारे से नगर मे यकायक डायरिया के मरीजों की संख्या बढ गई थी। सरकारी अस्पताल के साथ निजी चिकित्सालय भी मरीजों से भरे पड़े थे, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही थी और बाद में डाक्टरों ने संक्रमण फैलने की वजह दूषित खानपान और जलापूर्ति को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद जल संस्थान की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसकी खबर भी प्रकाशित हुई थी। इसका संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने जल संस्थान के अवर अभियन्ता को नगर मे दूषित पेय जल आपूर्ति पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने नगर स्थित ओवरहेड टैंकों का भी निरीक्षण कर उनकी साफ सफाई और पानी में ब्लीच आपूर्ति को भी देखा था। जल संस्थान के जिम्मेदारों को इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसका असर भी हुआ है और महज कुछ दिनों में ही डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।

बाहरी चीजें खाने से बचें लोग

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार नगर में दूषित जलापूर्ति ही डायरिया फैलने की वजह थी, लेकिन इस समस्या के समाप्ति हो जाने से डायरिया लगभग समाप्त हो गया है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि गर्मी से बचना है तो गर्मी के मौसम में दूषित खानपान से बचें और कोई भी खुली खाद्य वस्तु का सेवन न करें। संभव हो तो आरओ व हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करें।

तरल पदार्थों का ज्यादा करें सेवन

चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान कहते हैं कि उल्टी दस्त लगना शुरू हो तो देर न करें और तुरंत ही नमक, चीनी और पानी के घोल का इस्तेमाल करें तथा डाक्टर से सम्पर्क दवा ले लें। इससे उनकी सेहत खराब होने से बच सकती है। गर्मी की वजह से खाद्य पदार्थ सर्दी की अपेक्षा जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिये सम्भव हो तो बाहर के खाने से बचे साथ ही तरल पदार्थ का सेवन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें