कालपी में बिजली के 560 नए खम्भे और 19 ट्रांसफार्मर लगने से आपूर्ति में सुधार
उरई के कालपी नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 560 नए पोल और 19 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इससे लोगों को राहत मिली है। विद्युत उपखंड अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 90...
उरई। नगरीय क्षेत्र कालपी में बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों में 560 नए पोल स्थापित कराए जा चुके हैं जबकि 19 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि उप्र सरकार के द्वारा नगरों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने के उद्देश्य से नगर निकाय विद्युत विस्तारीकरण योजना चलाई जा रही हैं। योजना के तहत स्टीमेट में 592 पोल लगाए जाने है, जिसमें 560 विद्युत पोल स्थापित हो चुके हैं। इसी प्रकार 10 किमी. से अधिक लम्बाई की बंच कंडक्टर लाइन कालपी नगर में स्थापित हो चुकी हैं। इसी प्रकार 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। ठेकेदार कम्पनी को शीघ्र कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई ट्रांसफार्मरों में विद्युत लोड बहुत अधिक होने से गड़बड़ी होने की समस्या हो जाती थी। इसी को दृष्टिगत रखकर अलग-अलग स्थानों में नए ट्रांसफार्मर स्थापित कराये जा चुके हैं। विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित हो जाने से विद्युत भार विभाजित हो जाएगा। नई लाइनों, नए ट्रांसफार्मरों तथा नए खम्बों के लग जाने से उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। पहले की तुलना में फाल्ट होने तथा जर्जर लाइनों के टूटने तथा खम्बो के इंसोलेटर खराब होने के मामले में काफी कमी आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।