उरई में जाकर जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक
उरई में, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के डॉ यतीन्द्र मिश्रा और डॉ नेहा मिश्रा ने जल जीवन मिशन के प्रभाव का आकलन किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर टेप कनेक्शन से मीठा पानी मिलने की खुशी देखी। पहले गांव में...
उरई। इम्पैक्ट असिसमेंट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के समाजकार्य विभाग से डॉ यतीन्द्र मिश्रा और डॉ नेहा मिश्रा जनपद के 10 ग्रामों में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों का इम्पैक्ट असिसमेंट किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों, जल सखियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, आगनबाडी. आशा व समुदाय से साथ संवाद कर हर घर नल जल योजना के प्रभाव जाने और जागरूकता कार्यक्रम चलाया। गिरथान ग्राम की प्रधान सुशीला पाल, पंचायत सहायक दीक्षा यादव, अंजलि यादव, अनीता श्रीवास्तव, आभा श्रीवस्तव आदि में बताया की ग्राम के खारा पानी था एक ही कुआं से लोग पीने का पानी भरते थे। पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राम के लड़कों की शादियां भी कम होती थीं। वहीं आय दिन पानी भरने को लेकर महिलाओं व पुरुषों के बीच झगड़े होते थे। अब जल जीवन मिशन की टंकी बनने के बाद सभी घरों में टेप कनेक्शन से पीने का मीठा पानी मिल रहा है, जिससे ग्रामवासी बेहद खुश हैं। सला, गिरथान, जैसारी खुर्द. इंगुई खुर्द, चमारी, रायपुरा, रूरा सिरसा, रवा, जैसारी खुर्द, सला, हथेरी आदि ग्रामों में जन संवाद कर इम्पैक्ट का असिसमेंट किया। सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भ्रमण कर संचालित जल प्रणाली की बारीकियों को समझा और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीण महिलाओं के चेहरों पर पानी टेप कनेक्शन से मिलने की खुशी देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने जल जीवन मिशन टीम के कार्यों की सराहना की। इस दौरान एई शिवपूजन सिंह, जेई धर्मेन्द्र पटवार, संजय, अजय, जयंती, संगम, पीएमसी के श्याम नारायण दुबे, निर्माण एजेंसी बीजीसीसी के आजाद चोपडा, जीवीपीआर के नागेश, यूनोप्स के देवेन्द्र गाँधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।