डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
Orai News - रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी में पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। घटना रक्षाबंधन के दिन हुई, जब पति-पत्नी में विवाद के...
रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी में दो दिन पहले पत्नी की डंडे से पीट-पीट पर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शनिवार रात ऊमरी के गूंज मोहल्ला की रोशनी देवी की पति कैलाश ने डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि मृतका रोशनी देवी का पति कैलाश परिवार के भरण पोषण के लिए जयपुर में पानी पुरी का धंधा करता था और पत्नी रोशनी 6 वर्षीय पुत्री और 5 वर्षीय पुत्र के साथ रहता था। रक्षाबंधन के लिए दो दिन पूर्व कैलाश जयपुर से ऊमरी आया था और घटना से पूर्व कैलाश पत्नी को साथ लेकर ससुराल गोहन थाना अंतर्गत रंधौरा गया था। इसके बाद बिना रुके पत्नी को साथ लेकर ऊमरी चला आया था। घर आकर पति पत्नी में किसी बात को लेकर बहुत वाद विवाद झगड़ा हुआ परिणाम स्वरुप क्रोध में पति कैलाश ने डंडा से अपनी पत्नी रोशनी देवी की मारपीट शुरू कर दी और तब तक पीटता रहा जब तक रोशनी की मौत न हो गई l घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक जालौन, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं रामपुरा थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था और रौशनी के पिता की तहरीर पर इस घटना को रामपुरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल मय हमराही वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी विकास कुमार व चालक आरक्षी जावेद अख्तर ने अभियुक्त कैलाश को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।