Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsHit-and-Run Accident in Konch Biker Severely Injured Search for Unknown Vehicle Underway

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Orai News - कोंच में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार नीरज कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 20 Oct 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक उछल कर सड़क पर गिरा। लहूलुहान हालत में बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को फौरन उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार दोपहर कोंच नगर के कैलिया बाईपास पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी। जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी छानी जालौन कोंच से होकर अपने मामा के पास ब्योना कैलिया गांव जा रहा था। बाईपास पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाकाई लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल हुए युवक को सीएचसी भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दी है। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें