Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsHealth Camp Organized by Chief Medical Officer in Kalpi - 85 Patients Treated

कालपी में जन आरोग्य मेले में 85 मरीजों की जांची सेहत

Orai News - कालपी में नगर स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 85 मरीजों का उपचार किया गया। पुरुष, महिलाएं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 30 Dec 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

कालपी। संवाददाता नगरीय स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉ सोनू गौतम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।इस मौके पर चिकित्सकीय टीम के द्वारा 85 मरीजों का इला किया गया। कर्मचारियों ने नागरिकों को ठंडक के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई।

चिकित्सालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक मेले में पुरुष मरीजों की संख्या 34, महिलाओं 29 तथा 21 बीमार बच्चों का उपचार किया गया। अस्पताल में मरीजों को जागरुक करते हुए चीफ़ फार्मासिस्ट राकेश बघेल ने कहा कि बदलते मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें। मेले में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जाती है। मेले में मरीजों के हीमोग्लोबिन, बीपी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले में नीरज पाल, शालिनी बाजपेई, लैब टेक्नीशियन हिमांशु, ममता वर्मा आदि कर्मचारी शामिल रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल सचान, डॉक्टर शेख शहरयार तथा डॉक्टर गोपाल जी के द्वारा शिविर का निरीक्षण करके जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें