Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईGrand Kalash Yatra with Band and Music Precedes Shrimad Bhagwat Katha in Jalaun

श्रीमद्भागवत कथा से पहले नगर में बैंड, बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली

जालौन में उरई रोड स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा से पहले नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने बैंड और भजनों के साथ भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 18 Nov 2024 07:32 PM
share Share

श्रीमद्भागवत कथा से पहले नगर में बैंड, बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली फोटो परिचय

कलश यात्रा का दृश्य

17 ओआरआई 13

जालौन। संवाददाता

उरई रोड स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा से पहले नगर में बैंड, बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन कथा स्थल श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर पेट्रोल पंप से कलश व शोभायात्रा यात्रा की शुरूआत हुई। शोभायात्रा देवनगर चौराहा से काली माता मंदिर, सरस्वती माता मंदिर, गणेशजी मंदिर, नाना महाराज मंदिर, बड़ी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, छोटी माता मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। तो मातायें बहिनें सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली बैंड, बाजों व डीजे पर बज रहे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया था। इस दौरान मंदिर के पुजारी कमलेश अपने सिर पर श्रीमद्भागवत गीता महाग्रंथ को धारण किए थे। कलश यात्रा में कथावाचक आशू पाठक, पारीक्षत कमलेश पुजारी व पुष्पा देवी के साथ अनुरूद्ध विश्नोई, जयपचौरी, देवेंद्र, आशीष पटेल, अंशुल पटेल, रामू, सुमित, आलोक शर्मा, यखिल पटेल, ब्रम्हकिशोर श्रीवास्तव, रिषभ यादव, अभिषेक, शिवम, अरविंद सोनी, सन्न्नी, अंशुल गुर्जर, क्षितिज, पुष्पा निरंजन, मीना, मंजू, नीलम, अर्चना, ममता, सुनीता, अर्पणा, कल्पना, विनीता, संगीता, विवेचना, प्रवीना आदि भक्त शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल, चौकी प्रभारी सुरेशचंद्र आदि मौजूद रहे। पुजारी कमलेश ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें श्रीमद् भागवत पुराण के साथ ही श्रीराम कथा, श्रीदेवी पुराण, श्रीशिव पुराण का भी आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें