Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFree Eye Camp Organized in Kalpi - 40 Patients Treated 15 to Undergo Surgery

उरई में निशुल्क नेत्र शिविर में 40 रोगियों का उपचार

Orai News - उरई में कालपी के एक पब्लिक स्कूल में डॉ. सौम्या दुवे के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सकों द्वारा विशाल नेत्र निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया और 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 20 Jan 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
उरई में निशुल्क नेत्र शिविर में 40 रोगियों का उपचार

उरई। कालपी के एक पब्लिक स्कूल कालपी के परिसर में नेत्र चिकित्सक डॉ. सौम्या दुवे के नेतृत्व में विशाल नेत्र निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान 40 नेत्र रोगियों का परीक्षण करके उपचार किया गया तथा 15 मरीजों का ऑपरेशन करने के लिये जवाहर लाल रोहतगी आई हास्पिटल कानपुर ले जाया गया। शासकीय संस्था जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सकों की मौजूदगी में डॉ. सौम्या दुवे, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शुभम, विजय कुमार आदि के द्वारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज शुरू किया गया। डॉ. शुभम ने कहा कि आँखों से संम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों को चिकित्सकों की सलाह से ही उपचार कराना चाहिए, इससे समय रहते नेत्र की बीमारियों पर नियंत्रण हो सकती है। शिविर में चिन्हित 15 रोगियों को ऑपरेशन के लिए कानपुर चिकित्सालय ले जाया गया। इस मौके पर मनोज चतुर्वेदी, सलीम अंसारी, जयवीर सिंह यादव,बाबू सिंह यादव, रनजीत सिंह प्रकाश नारायण द्विवेदी, अरविंद सिंह राठौर, प्रधानाध्यापक सैयद शबाहत हुसैन, अमित कुमार रायकावर, दिलीप कुमार, चंद्रपाल आदि लोगों मौजूद रह कर सहभागिता दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें