Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFraud Victims Demand Single Window for 2 Lakh Pending Applications in Urai

ठगी पीड़ितों ने एकल खिड़की खोलने की मांग की

Orai News - उरई में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी से एकल खिड़की खोलने की मांग की है। अध्यक्ष हरिकिशन ने कहा कि पहले एकल खिड़की के माध्यम से 7 लाख आवेदन जमा हुए थे, लेकिन अब यह बंद है। उन्होंने ठगी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
ठगी पीड़ितों ने एकल खिड़की खोलने की मांग की

उरई, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि परिसर के अंदर एकल खिड़की को खोला जाए जिले में 2 लाख आवेदन कर्ता अभी जमा करने के लिए बाकी है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिला अध्यक्ष हरिकिशन अपने सैकड़ो साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पूर्व में रही जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने एकल खिड़की खोलने का आदेश दिया गया था जिसमें प्रत्येक तहसील में तीन-तीन काउंटर खोले गए थे। एक माह में लगभग 7 लाख आवेदन जमा हुए थे। वही जमाकर्ताओं की भीड़ को देखकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल भी बना दिया गया था।लेकिन कुछ दिनों बाद खिड़की एवं पोर्टल को बंद कर दिए गया। जिससे जिले में लगभग ठगी पीड़ित 2 लाख आवेदन जमा करना करने से वंचित है। उन्होंने मांग की है परिसर के अंदर एकल खिड़की खोलने के साथ ठगी करने वाली कंपनी के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान ब्रिजकिशोर,राजेश बाबू,राजेश बाबू, शिवराम, हरदयाल, पुनीत सोनी,प्रभात कुमार,अभिषेक,प्रमोद कुमार, राजा साहू,विनोद कुमार,कमल किशोर, अब्दुल्ला,कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें