Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFoggy Nights Increase Road Accidents on Bundelkhand Expressway and Highways

सावधान, रात में वाहन ध्यान से ड्राइव करें... विजिबिलिटी हो रही कम

Orai News - अगर आप सर्दी में धुंध भरी रात में यात्रा कर रहे हैं, तो सावधान रहें। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और नेशनल-स्टेट हाईवे पर कोहरे के कारण 12 हादसे हुए हैं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। विजिबिलिटी कम होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 15 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

सावधान, अगर आप सर्दी के साथ धुंध भरी रात में सफर कर रहे हैं तो थोड़ा ध्यान से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा नेशनल और स्टेट हाईवे से गुजरें। क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते एक हफ्ते में 12 हादसे हुए हैं, जिसमें सात लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। हर साल सर्दी का सीजन शुरू होने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है, जिसमें सबसे अहम वजह कोहरे में विजिबिलिटी कम होने पर आगे का रास्ता साफ न दिखाना होता है। इसके अलावा नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर संकेतक भी दिखाई नहीं देते हैं जो हादसे का सबब बनते हैं। जिले में 8 दिन में 12 से अधिक हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों को जान गवांनी पड़ी है, जिसमें सबसे बड़ी घटना उरई की चुर्खी रोड पर हुई थी जहां तेज रफ्तार कार जाली को तोड़ते हुए घर में घुस गई थी और कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि लगातार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मौत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें