बरौनी ग्वालियर रही निरस्त, अन्य ट्रेनों की देरी से रहे हलकान
Orai News - गोरखपुर दो व ग्वालियर बरौनी डेढ़ घंटे रही लेट, यात्री परेशान कोहरे से बिगड़ रही टे्रनों की चाल,यात्री भुगत रहे खामियाजा फोटो परिचय, 18ओआरआई, 13, उरई स्
उरई, संवाददाता। कोहरे से टे्रनों की लेटलतीफी यात्रियों को बिल्कुल रास नहीं आ रही है। अब लोगों का गुस्सा भी दिखाई देने लगा है। शनिवार को 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि अन्य लंबी दूरी की टे्रनें डेढ़ से दो घंटे लेट रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। इन दिनों जबरजस्त तरीके से सर्दी पड़़ रही है। कोहरे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़़ा दी है। बदली के साथ सुबह शाम पड़ रही सर्दी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐेसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन लोगों को सर्द हवाएं कंपकपा न छूटी देती हो। शनिवार को 12591 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस दो घंटे और 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। दोनों लंबी दूरी की टे्रनें लेट होने से यात्री परेशान होते रहे। उन्होंने वेटिग रुम, प्लेटफार्म के साथ सरकुलेटिंग एरिया और नवीन टिकट घर में समय बिताया। सर्द हवाएं चलने से लोगों को खासी असुविधा हुई। खासकर बरौनी ग्वालियर निरस्त होने से लोगों को ग्वालियर के लिए सीधी टे्रन नहीं मिली। इससे लोगों को और दिक्कत महसूस हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।