Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईFlooding in Konch After Heavy Rain Disrupts Healthcare Services

दो दिन से तालाब बना कोंच सीएचसी

कोंच में भारी बारिश के बाद मलंगा नाले में बाढ़ आ गई है, जिससे सीएचसी में जलभराव हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 20 Sep 2024 12:27 AM
share Share

कोंच में बारिश के बाद मलंगा नाले के उफान से हुए जलभराव का असर दूसरे दिन भी सीएचसी में देखने को मिला। यहां हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका भी पूरी तरह से बेखबर है। आने जाने वाले मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जैसे-तैसे अस्पताल पहुंच पा रहे हैं। बीते दिनों पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर में हालात बेहद खराब हो गए हैं।हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है कोंच के कई इलाकों में जलभराव हो जाने से नाव चलने लगी है। प्रशासन और नगरपालिका लगातार भ्रमण कर बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को लंच पैकेट से लेकर जरूरत की खाद्य सामग्री बांटने में लगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हालत सीएचसी में खराब है। जहां मरीजों का पहुंचना मुश्किल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें