दो दिन से तालाब बना कोंच सीएचसी
Orai News - कोंच में भारी बारिश के बाद मलंगा नाले में बाढ़ आ गई है, जिससे सीएचसी में जलभराव हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन...
कोंच में बारिश के बाद मलंगा नाले के उफान से हुए जलभराव का असर दूसरे दिन भी सीएचसी में देखने को मिला। यहां हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका भी पूरी तरह से बेखबर है। आने जाने वाले मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जैसे-तैसे अस्पताल पहुंच पा रहे हैं। बीते दिनों पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर में हालात बेहद खराब हो गए हैं।हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है कोंच के कई इलाकों में जलभराव हो जाने से नाव चलने लगी है। प्रशासन और नगरपालिका लगातार भ्रमण कर बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को लंच पैकेट से लेकर जरूरत की खाद्य सामग्री बांटने में लगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हालत सीएचसी में खराब है। जहां मरीजों का पहुंचना मुश्किल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।