जल निकास पर कब्जा होने से जल भराव, 100 एकड़ कृषि भूमि झील में परिवर्तित
Orai News - उरई के रामपुरा में अतिक्रमण के कारण जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो गई है। होरी मोड़ पर बनी पुलिया पर कब्जा होने से आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया है, जिससे 100 एकड़ कृषि भूमि झील में तब्दील हो गई...
उरई। कस्बा रामपुरा के बाहर स्टेटकाल में होरी मोड़ पर सड़क के आर-पार जल निकासी हेतु पुलिया बनी थी जिस पर कुछ अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया जिससे बिजली घर व पेट्रोल पंप होली मोड के आसपास झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। जल निकास के लिए किए गए पुराने प्रबंधों पर अतिक्रमण होने के कारण गांवों में पानी भर गया है। रामपुरा नगर में होली मोड़ से 33 केवी विद्युत गृह तक खेतों में 8 से 10 फीट ऊंचा पानी भरा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी जालौन एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कई बार कहा , नवनिर्मित सडक निर्माण के समय यहां जल निकासी हेतु पुलिया बनाए जाने के लिए सड़क का आधा हिस्सा खुदा भी पड़ा रहा लेकिन जिलाअधिकारी एवं विधायक के आदेश को दरकिनार कर एस्टीमेट में पुलिया ना होने की बात कह कर खुदे पड़े हुए हिस्से को पाट उस पर सड़क बना दी परिणाम स्वरूप पचोखरा रोड की तरफ का पानी सड़क पार करके बीहड़ के रास्ते पहूज नदी तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसका परिणाम यह है कि लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि बड़ी झील के रूप में परिवर्तित हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।