कोंच में बाढ़ का संकट: जलभराव के बीच जिंदगी से जद्दोजहद
कोंच में भारी बारिश और करही बांध से छोड़े गए पानी ने कई मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ ला दी है। लोग पानी में फंसे हुए हैं, न बिजली है और न पानी की सप्लाई। प्रशासन लंच पैकेट वितरित कर रहा है,...
कोंच में बारिश और पहुज में बढ़े जलस्तर व करही बांध से छोड़े गए पानी से उफनाया मलंगा नाले ने कोंच के कई मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही मचाई है। कांशीराम कॉलोनी से लेकर गोखले नगर और धनुताल क्षेत्रों में आज भी बाढ़ के पानी भरा है लोग पानी में फंसे हुए हैं न उन्हें वाटर सप्लाई मिल रही है और न ही बिजली सप्लाई शुरू हो सकी है। चूल्हे पानी में डूबे हैं। रसोई खाली हो चुकी है। पानी में फंसे लोगों को प्रशासन के मदद का इंतजार है कि कब लंच पैकेट आएंगे। नगरपालिका और प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित मोहल्लों में लंच पैकेट वितरित करा रहे हैं। बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग सड़क पर जीवनयापन करने को मजबूर है। खाने-पीने की दिक्कतों के साथ तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है।
सैकड़ों लोग हैं प्रभावित
कोंच। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधि दौरा करके स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा वह स्वयं जरूरी सामानों का वितरण करा रहे हैं। कोंच में बाढ़ की विकरालता से चार मोहल्ले की चार से पांच हजार आबादी प्रभावित है। बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जरूरी समान खत्म हो गया हैं, लोग सिर्फ दाल-चावल से काम चला रहे हैं। कई इलाकों में चार दिन से चाय नहीं बनी है, लोग हरी सब्जी को तरस गए हैं। पानी से होकर जरूरत की चीजें लेने जाना पड़ रहा है करही बांध का पानी छोड़े जाने से नगर में हालात बद से बदतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।