एक लाख की आबादी की सुरक्षा ताक पर, जमींदोज हो गए फायर हाईडेंट
कोंच। संवाददाता कोंच नगर में एक लाख से ज्यादा की आबादी की बात हो
कोंच। संवाददाता कोंच नगर में एक लाख से ज्यादा की आबादी की बात हो या सरकारी दफ्तरों में दस्तावेजों की और चाहे प्राईवेट अस्पतालों और कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा भगवान भरोसे, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इमरजेंसी में काम करने वाले फायरहाईडेंट जमींदोज हो चुके हैं।
बीते रोज झांसी मेडिकल कॉलेज में दिल दहला देने हृदय विदारक घटना को देखा जाए तो नगर में भी एक लाख से ज्यादा की आबादी है जहां अग्निशमन विभाग के पास महज़ एक गाड़ी है और पांच दमकल कर्मी के अलावा एक हवलदार और एक चालक। तहसील से लेकर सरकारी दफ्तरों, प्राईवेट स्कूल, अस्पतालों में भले ही अग्निशमन यंत्र लगे हो लेकिन इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर ये आग बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं।
इन स्थानों पर लगे फायर हाईडेंट जमींदोज
कोंच। नगर में आपातकाल में आग बुझाने की जरूरत पड़ जाए तो मियागंज बांस मंडी, दमकल विभाग के सामने नलकूप, और पानी की टंकी, सागर तालाब, भगत सिंह नगर ईदगाह के पास लगा फायर हाईडेंट जमींदोज हो चुका है। दमकल गाड़ी में पानी खत्म होने पर इन्हें प्रयोग नहीं किया जा सकता।
क्या बोले जिम्मेदार
कोंच। नगर में पांच फायर हाईडेंट है जो वर्तमान में निष्प्रभावी हो चुके हैं कुछ जमींदोज हो गए। कई बार उच्च अधिकारियों को बताया जा चुका है।
हुकुम सिंह , हेड दमकल इंचार्ज अग्निशमन कोंच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।