खेतों में गिरी हाई टेंशन लाइन की चिंगारी, 45 बीघे गेहूं की फसल राख
Orai News - माधौगढ़ के डिकौली क्षेत्र के खरकू मौजा में बुधवार को हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे 11 किसानों की 45 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल...

माधौगढ़। तहसील क्षेत्र के डिकौली क्षेत्र के खरकू मौजा में बुधवार दोपहर हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी गेहूं खेत में गिर गई। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख किसानों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक आग से 11 किसानों की 45 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के डिकौली क्षेत्र के खरकू मौजा में बुधवार दोपहर एचटी से निकली चिंगारी मनोज सिंह के गेहूं के खेत में गिर गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आग से डिकौली निवासी किसान अभिषेक सिंह की पांच बीघा, माधौ सिंह की पांच बीघा, विनय सिंह की तीन बीघा, प्रदीप सिंह की तीन बीघा, संजय सिंह की तीन बीघा, प्रताप सिंह मढ़ा की चार बीघा, मनोज सिंह 10 बीघा, बंजरग सिंह डेढ़ बीघा, दीपक सिंह डेढ़ बीघा, केदार दूरवार ढाई बीघा,भूलन सिंह की एक बीघा जलकर स्वाहा हो गई। आग की सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार, कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह,लेखपाल कल्पना मौके पर पहुंच गई। एसडीएम का कहना है कि लेखपाल को निर्देश दे दिए गए है। लेखपाल की रिपोर्ट आने पर किसानों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।