Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Erupts in Fields Due to Electric Spark Destroying Crops in Kusmilia

आग से सात बीघे गेहूं की फसल जली

Orai News - कुसमिलिया के टिकर में बिजली की लाइन से गिरी चिंगारी के कारण खेतों में आग लग गई। दो किसानों की सात बीघा गेहूं की फसल और एक किसान के तीन बीघा डंठल जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 7 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
आग से सात बीघे गेहूं की फसल जली

कुसमिलिया। डकोर थाना क्षेत्र के टिकर में बिजली की लाइन से गिरी चिंगारी से खेतों की फसलों में आग लग गई जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आग से दो किसानों की सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जबकि एक किसान तीन बीघा के डंठल जलकर राख हो गए। डकोर थाना क्षेत्र के ऐर क्षेत्र में टिकर निवासी राजू अहिरवार के खेत में बिजली विभाग द्वारा 132 केवी का पोल है उसी से चिंगारी निकली जिससे राजू की तीन बीघा डंठल में आग लगी। धीरे-धीरे आग ध्रुव राम की चार बीघा सुरेंद्र की तीन बीघा गेहूं की कटी फसल एकत्रित रखी थी जो पूरी तरह जल गई। वही बृजेंद्र राजपूत की तीन बीघा फसल जल गई। आसपास के लोग पहुंचे और आग तेज हवा चलते आग तेजी से बढ़ रही थी कई किसानों ने हाथों में बाल्टिया में पानी भरकर अपने-अपने खेतों के पास खड़े हो गए। वही डकोर पुलिस ने मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें