Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Destroys Wheat Crop in Urai Village Investigation Underway

गढ़र में गेहूं के खेत में लगी आग

Orai News - उरई के ग्राम गढ़र में रविवार रात किसान श्यामबाबू पाल के गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फायर ब्रिगेड ने एक से दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 8 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
गढ़र में गेहूं के खेत में लगी आग

उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र में किसान के खेत में गेंहू की फसल में रविवार रात आग लग गई। जिससे फसल जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला। रविवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र निवासी श्यामबाबू पाल के खेत में खड़ी गेहूं संदिग्ध हालत में आग लग गई। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने खेत मालिक को इसकी जानकारी दी। तो ग्रामीण और खेत मालिक खेत पर पहुंचा जब देखा तो खेत में आग धू धूकर जल रही थी। उसने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर 1 घंटे के अंतराल में पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर आग बुझी। लेकिन इस आगजनी में गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। वहीं सूचना पाकर सुबह ग्राम प्रधान, ग्रामीण समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने निरीक्षण कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया। राजस्व की टीम ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है। इसका आंकलन करने के बाद खेत मालिक को नुकसान दिलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें