Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFire Breaks Out in Truck on Bundelkhand Expressway Due to Short Circuit

उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रक जलकर खाक, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

Orai News - उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात छिरिया टोल प्लाजा के पास ट्रक की केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक और खलासी ने समय पर कूदकर जान बचाई। पुलिस और एक्सप्रेस-वे की टीम ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 25 Sep 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

उरई, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया टोल प्लाजा के पास शॉर्ट सर्किट से ट्रक की केबिन में आग लग गई। कुछ समय में ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा। चालक और खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

मंगलवार रात ट्रक चालक अंकित कुशवाहा झांसी और खलासी राहुल वंशकार मंगलवार रात हरदोई जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर के छिरिया टोल के पास शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धू-धूकर जल उठा। चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे की टीम ने दोनों को अस्पताल भेजा। हालांकि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस ने ट्रक मालिक राजेश साहू को जानकारी दी। घटना के बाद से एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर जल्द ही बहाल कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई। ट्रक में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें