गोशाला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 10 कुंतल पुआल जला
Orai News - कालपी के आलमपुर स्थित कान्हा गोशाला में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। लगभग 10 कुंटल पुआल जल गया लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी...
कालपी के आलमपुर स्थित कान्हा गोशाला में शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहुंचकर आग बुझाई तथा प्रशासन ने राहत की सांस ली। शनिवार की दोपहर को आलमपुर स्थित कान्हा गोशाला में शार्ट सर्किट से पुआल में आग लग गई। जिसे देख कर्मचारी ने जानकारी नगर पालिका परिषद के आरआई राम भवन सिंह समेत अन्य लोगों को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और अनहोनी होने को टाला गया। वहीं आरआई रामभवन सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है तथा किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना से इंकार करते हुए बताया कि गौवंशों के बैठने के लिये रखी तकरीबन 10 कुंटल पुआर जली है। वहीं गोशाला में आग लगने के मामले को लेकर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली। लेकिन आग बुझने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।