Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFilaria Elimination Program Training for ASHA and ANM for Mass Drug Administration Campaign

उरई में ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के लिए आशा और एएनएम को दिया प्रशिक्षण

Orai News - उरई में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फरवरी में होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के लिए आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इदरीश मोहम्मद की अध्यक्षता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 17 Jan 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on

उरई। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत माह फरवरी में चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत आशा और एएनएम को प्रशिक्षण देकर अभियान में अपनी भागीदारी और सहभागिता कर प्रचार प्रसार को टिप्स दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर में गुरुवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इदरीश मोहम्मद की अध्यक्षता में 10 फरवरी से चलने वाली एमडीए अभियान की बारे में आशाओं, आशा संगिनी एवं एएनएम को संवेदीकृत किया गया। पूरे एक माह चलने वाले अभियान के बारे में कार्यक्रम वार आशाओं और एएनएम को जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। वहीं चंद्रशेखर जिला मलेरिया अधिकारी, शैलेंद्र मिश्रा राज्य एमई अधिकारी पाथ संस्था, अभिनव कुशवाहा जिला समन्वयक पाथ संस्था, आशुतोष बाजपेई फाईलेरिया इंस्पेक्टर, अलकमा अख्तर ने उपस्थित आशा और एएनएम को तमाम जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान डीएमसी पीसीआई संस्था, अर्चना गुप्ता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, विकास चंद्र ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर समेत ब्लाक डकोर की समस्त आशा, आशा संगिनी और एएनएम उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें