बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
Orai News - जालौन में एक बाइक चालक ने उल्टी दिशा से आकर दूसरी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वैभव पाल की मौत हो गई। भूपेंद्र सिंह, मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 11 दिसंबर को हुई...
जालौन, संवाददाता। उल्टी दिशा में आ रहे बाइक चालक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक और उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी वैभव पाल उर्फ चंकी का ट्रैक्टर औरैया मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर काम के लिए लगा था। बीती 11 दिसंबर को उनके ट्रैक्टर में खराबी आ गई थी। वह जालौन से मरम्मत का सामान लेकर वहां गए थे और देर शाम करीब सात बजे वह सामान देकर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। जब वह बाइक से प्रतापपुरा मोड़ के पास पहुंचे तभी उल्टी दिशा से आ रहे बाइक सवार से बेकाबू होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वैभव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मृतक वैभव के भाई भूपेंद्र सिंह निवासी अकोढ़ी दुबे ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।