वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे कार सवार परिवार को जालौन में ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत
Orai News - जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक का शव...
जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 185.6 किलोमीटर पर मंगलवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला चित्रकूट के रहने वाले रिंकू, अपने साथ अभिषेक, शौर्य, चांदनी और दो अन्य लोगों के साथ मथुरा वृंदावन गए थे। मंगलवार रात को जब यह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस चित्रकूट के लिए जा रहे थे, जालौन कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औरैया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार रिंकू की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के अभिषेक, शौर्य, चांदनी और दो अन्य लोग घायल हो गए। वही टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।