जल निकासी न होने से खेत बने तालाब, किसान परेशान
Orai News - रामपुरा में 33केवी उपकेंद्र से जल निकासी न होने के कारण किसानों के खेत तालाब में बदल गए हैं। बरसात और नहर के पानी से जलकुंभी फैल गई है। किसान इस समस्या को जिलाधिकारी और विधायक को अवगत करा चुके हैं,...
रामपुरा। संवाददाता माधौगढ़ से जगम्मनपुर की तरफ स्टेट हाइवे पर 33केवी उपकेंद्र से रामपुरा की ओर जल निकासी न होने से किसानों के खेतों ने तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है जिससे इलाके के किसान अपने खेतों पर कोई भी फसल नहीं कर पा रहे जिससे उनको नुकसान हो रहा है।
बरसात व नहर के पानी से खेत में पानी भरा होने के कारण फसल की जगह जलकुंभी फैलती नजर आ रही है। इससे किसान परेशान हैं। उनकी इस समस्या को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व विधायक मूलचन्द्र निरंजन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका हैं। पूर्व में विधायक मूलचन्द्र निरंजन को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के एक्सीएन सुनील कुमार को जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर पुलिया निर्माण करने के लिए कहा था। उक्त समस्या के निदान करने के लिए पूर्व में पीडब्लूडी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य शुरू तो कराया लेकिन बीच में काम बंद कर दिया गया। किसानों को अब यह चिंता सता रही है, कि अगर जल निकासी की व्यवस्था जल्द नही की गई तो उनका खेत तालाब बन जाएगा। पिछले 2 वर्षों से किसानों के खेत तालाब बने हुए हैं। खेत में जलभराव होने से किसान जोताई-बोआई नहीं कर पा रहे हैं। उच्च अधिकारीयों से शिकायत के बाद भी अभीतक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। किसान सुखराम सिंह, रामसिंह, देवसिंह, राजेश, सहित एक सैकड़ा किसानों ने कहा पुलिया निर्माण न होने के कारण नहर का बहकर आये पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जब से जल निकासी बंद हुई है, तब से खेतो में कोई फसल नहीं बोई जा सकी है। इसकी शिकायत डीएम और जनप्रतिनिधियों से की चुकी हैं।
बोले जेई
रामपुरा। लोक निर्माण विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिया का निर्माण कराया जायेगा जिससे समस्या का निदान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।