Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईFarmers Demand Water Supply to Fields in Kashiapura Minor Amid Irrigation Crisis

माइनर में पानी न आने से किसान परेशान

काशीपुरा माइनर में पानी न पहुंचने से किसान परेशान हैं। वे जिला प्रशासन से टेल तक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। कई गांवों के किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल की पैदावार पर संकट है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 24 Nov 2024 10:50 PM
share Share

काशीपुरा माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने से लोग पलेवा के लिए परेशान हो रहे हैं। किसानों ने पानी टेल तक पहुंचाने की मांग जिला प्रशासन से की है। जालौन रजवहा से काशीपुरा माइनर निकला है। इसी माइनर के पानी से काशीपुरा, सारंगपुर, जगनेवा, कुठौंदा बुजुर्ग आदि गांवों के किसान फसल की सिंचाई करते हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, ज्ञान दोहरे, जवाहर सिंह, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामप्रकाश कुशवाहा आदि ने बताया कि करीब एक पखवारे से इस माइनर का पानी टेल तक नहीं आ रहा है। ऐसे में खेत में गेंहू की फसल बोई गई है उसका पलेवा नहीं हो पा रहा है। अभी खेत में पेलवा की जरूरत है। पानी न मिलने से फसल की पैदावार कैसे होगी यह चिंता सता रही है। जो किसान साधन संपन्न हैं वह तो नलकूप आदि से अथवा जनरेटर आदि के माध्यम से अपने खेत में पलेवा कर ले रहे हैं। लेंकिन जिन किसानों के पास साधन नहीं हैं वह पलेवा के लिए परेशान हो रहे हैं। यदि खेत में पलेवा नहीं हो पाया तो फसल की पैदावार भी नहीं हो पाएगी। वैसे भी इस वर्ष किसान अतिवृष्टि के चलते परेशान रहा है यदि अबकी भी फसल नहीं हुई तो भरण पोषण भी मुश्किल होगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को माइनर का पानी टेल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि किसानों को खेतों में पलेवा के लिए परेशान न होना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें