Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईFarmers Demand Urgent Compensation for Kharif Crop Loss Due to Excess Rainfall

नष्ट हुई खरीफ की फसलों का अब तक नहीं मिला मुआवजा

अधिक वर्षा के कारण खरीफ फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। किसानों ने सरकार द्वारा किए गए सर्वे के बाद मुआवजा नहीं मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने शासन प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है। प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 7 Nov 2024 10:46 PM
share Share

अधिक वर्षा के कारण किसानों की खेती में बोई गई खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाने के बाद सरकार द्वारा कराया गया सर्वे के बाद अभी तक मुआवजा न मिलने से तमाम किसान परेशान हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। किसान संतोष कुमार, दीपू तिवारी ,श्याम सुंदर, हरगोविंद, बृजमोहन, रामचरण, रामकेश, आदि किसानों ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम धनोरा, लोना ,छानी, कैथ , खनुआं ,समेत लगभग सभी गांव में किसानों द्वारा उनके खेतों में बोई गई खरीफ की फैसले अधिक वर्षा के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई जिसकी शिकायत पर सरकार द्वारा नुकसान हुई फसलों को सर्वे करा कर मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया गया था । लेकिन अभी तक कोई राहत राशि नहीं दी गई है जिसके कारण किसान काफी परेशान है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें