कालपी में शराब की दुकानों पर छापेमारी
Orai News - कालपी में, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए हिदायत...
कालपी। संवाददाता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कालपी नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शिकायत के आधार पर टीम के द्वारा यमुना नदी के किनारे बसे रायड़ दिवारा गांव पहुंचकर स्थल जांच की। अवैध शराब न बेचने के लिए हिदायत दी गई।
आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह कालपी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र शुक्ला की संयुक्त टीम में शामिल आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने दमरास , इटौरा, दमरास, जोल्हूपुर मोड़ ग्रामों के अलावा कालपी नगर के बाईपास, सब्जी मंडी, टरनंनगंज टॉकीज रोड, खोवा मंडी आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी , वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया। संयुक्त टीम में शामिल अधिकारियों ने दुकानों तथा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड में मोबाइल नम्बरो को जरूर अंकित करें। उन्होंने बताया कि लाइसेंस की शर्तो तथा विभागीय नियमों के तहत शराब की बिक्री करें। दुकानों में शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई तथा एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया उन्होंने चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग में बिक्री करने गड़बड़ी करने पर कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ओवररेटिंग बिक्री करने वाले दुकानदार को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विभागीय अधिकारियों की चैकिंग अभियान से कई कारोबारियों में खलबली मच गयी। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि टीम द्वारा तहसील अंतर्गत देसी मदिरा, विदेशी मदिरा,एवम बीयर दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रकार की कोई अनियमित ना पाई जाए । उन्होंने बताया कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।