Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsExcise Department Launches Checking Campaign in Kalpi for Overpricing Alcohol

इटौरा की मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा

Orai News - नए वर्ष में कालपी के आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान इटौरा में एक मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग का मामला पकड़ा गया और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 2 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on

कालपी। संवाददाता नए वर्ष में चैंकिंग के दौरान तहसील कालपी के आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा ग्राम इटौरा में एक मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग में मदिरा बेचने का मामला पकड़ कर कार्यवाही की गई।

बुधवार रात को आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह तथा आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने कालपी नगर , आटा, इटौरा,जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी ,वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड लगाने की हिदायत दी। दुकानों में मुखबिर को भेजकर शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई। ग्राम इटौरा की दुकान में एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया ‌उन्होंने दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें