Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईEnvironmental Public Hearing for Proposed Sand Mining in Betwa River Jhansi

उरई में बेतवा बालू खनन के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई

उरई में बेतवा नदी में प्रस्तावित बालू खनन के संबंध में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। इस सुनवाई में खनन क्षेत्र का क्षेत्रफल 14.170 हेक्टेयर बताया गया। सुनवाई में एम कार्स प्राइवेट लिमिटेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 14 Nov 2024 08:32 AM
share Share

उरई। बेतवा नदी में प्रस्तावित बालू खनन को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी की क्षेत्रीय अधिकारी दीपा अरोरा की अध्यक्षता में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन हुआ। तहसील सभाकक्ष में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरणीय लोक सुनवाई के बारे में बताया गया कि जालौन की कालपी तहसील के वेतवा नदी के तटवर्ती ग्राम चिरपुरा स्थित प्रस्तावित खनन क्षेत्र में क्षेत्रफल 14.170 हेक्टेयर है। हर साल बालू व मौरंग खनन प्राप्त खनन परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिल्ली की अधिसूचना के तहत सुनवाई की गई। पर्यावरणीय सुनवाई के एम कार्स प्राइवेट लिमिटेड निदेशक अजयपाल सिंह परमार निवासी सिविल लाइंस छतरपुर के पक्ष में प्रस्तावित खनन क्षेत्र के लिए लोक सुनवाई की गई। इस मौके पर जिला खनिज अधिकारी समेत संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। लोकसभा के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें