Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsEncroachment Crisis in Konch Traffic Chaos and Administrative Action Planned

कोंच में अतिक्रमण से सकरी हो गईं सड़कें

Orai News - कोंच में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन गई है। दुकानदारों ने प्रमुख मार्गों पर सड़क तक दुकानें सजा रखी हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नगर पालिका को जल्द कार्रवाई करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 5 Nov 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

कोंच में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। चाक चौराहों से लेकर मेन बाजारों में ऐसा एक भी स्थान नहींहोगा, जहां पर अतिक्रमण का मकड़जाल न फैला हो। इसकी कोई और नहीं, बल्कि दुकानदार है, जिन्होंने बाजारों में सड़क तक दुकानें सजा रखी है। कई जगहों पर गुमटी के साथ ही हाथ िठिलिया वाले भी कब्जा िकए हुए है। इससे रोजाना जाम की समस्या खड़ी होती है। हालांिक इस पर एसडीएम की नजर पड़ी है। प्रशासन की तरफ से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान नगर पालिका को जल्द जारी कर जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था पर चिंतित नजर आईं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि नगर पालिका के प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण होने से हमेशा जाम की स्थिति रहने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।नगर में प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण होने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। आसपास क्षेत्र से आने वाले लोगो को अपनी वाहनों को खड़ा करने लिए भी जगह न होने के चलते सड़को पर ही खड़ा करना पड़ता है।जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रहती है। जल्द ही व्यापार मंडल और किसान नेताओं के साथ संयुक्त बैठक कर इस बात पर चर्चा की जाएगी कि मालवाहक वाहनों और कृषि कार्य से बाजार में प्रवेश करने वाले ट्रेक्टर पर रोक लगाई जाए।इसके लिए पालिका व प्रशासन ऐसा स्थान चिन्हित करेगा जहां इन वाहनों को खड़ा किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें