Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईEmergency Delivery in Car Mother and Baby Safe After Hospital Visit

अस्पताल के बाहर कार में बच्चे का जन्म

जिला महिला अस्पताल के सामने गाड़ी में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के कारण परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन सड़क निर्माण के कारण गाड़ी अंदर नहीं जा सकी। अस्पताल के डॉक्टर और नर्स ने तुरंत...

अस्पताल के बाहर कार में बच्चे का जन्म
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 6 Sep 2024 04:57 PM
हमें फॉलो करें

जिला महिला अस्पताल गेट के सामने गुरुवार की देर रात सड़क पर गाड़ी में ही प्रसूता का प्रसव हो गया। प्रसव की सूचना पर महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने प्रसूता को गाड़ी से उतरवा कर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया। अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। कोंच के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी प्रताप सिंह के परिवार की बहू को गुरुवार की रात में प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर परिजन रात में ही उसे जिला महिला अस्पताल ले कर आए। लेकिन अचानक महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और कार में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। उधर अस्पताल के बाहर काफी ऊंचाई में सीसी सड़क डाली जा रही है इससे अस्पताल के अंदर वाहन नहीं जा पा रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के कार्य से प्रसूता का वाहन भी अस्पताल गेट पर नहीं पहुंच सका। प्रसूता के कार में प्रसव होने की जानकारी होते ही अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजीव प्रभाकर ने तुरंत ही अस्पताल की स्टाफ नर्स को बाहर कार के पास भेजकर प्रसूता और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अब जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें