135 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे
बिजली विभाग ने कालपी में 135 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर 4.5 लाख रुपये की वसूली की। उपखंड अधिकारी और उनकी टीमों ने विभिन्न मुहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। बकायेदारों में हड़कंप मच गया और 10,000...
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कालपी में 135 कामर्शियल और बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट साढ़े 4 लाख रुपये राजस्व वसूली की। विभाग के इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजीटू अभिषेक कुमार धीर की 3 टीमों ने चेकिंग और राजस्व वसूली अभियान शुरू किया। टीमों के द्वारा रामचबूतरा, टरनंनगंज, आलमपुर, राजेपुरा आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई।इस दौरान टीम ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। रिंकू पोरवाल , उज्जवल, दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,अजय कुमार निगम, सीताराम लल्लन सतीश कुमार सुनील कुमार, फरियाद ख़ान,साबिर खान, सादिक, कोमल सिंह आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी अभियान में जुटे रहे। चैंकिंग की खबर मिलते ही बकायेदार उपभोक्ताओं में खलबली मच गयी। उपखंड अधिकारी के मुताबिक घरेलू कनेक्शन के 10 हजार से अधिक के बकायेदारो तथा कामर्शियल कनेक्शन के बकाया धनराशि अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को राडार में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।