संदिग्ध हालात में वृद्धा की मौत
Orai News - कैंथ में एक वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद वृद्धा देशरानी वर्मा अकेली रहती थी। पति की दूसरी पत्नी की पुत्री के पति की नीयत उसकी 5 एकड़ जमीन पर थी। रविवार को वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। गांव...
कैंथ में एक वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद वृद्धा देशरानी वर्मा बेबा बुद्ध सिंह गांव में रहती। संतान न होने के कारण वह अकेली रहती थी। पति की मौत के बाद वह अपने पति के नाम कैंथ मौजे में स्थित 5 एकड़ जमीन से अपना भरण-पोषण करती थी। वृद्धा की इस जमीन पर पति की दूसरी पत्नी की पुत्री के पति की नीयत थी। वह जमीन पाने के लिए प्रयास कर रहा था और रविवार को अचानक वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत गयी। मौत होने के बाद उसकी मौत गांव में चर्चा का विषय बन गयी है। फिलहाल उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया। इस बारे में में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। अगर शिकायत आयेगी तो जांच की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।