एक साल से पेंशन के लिए से भटक रहा ''मुर्दा'' समाधान दिवस में डीएम से मिला
Orai News - कोंच के बस्ती गांव में 67 वर्षीय अवध बिहारी को सचिव ने रिपोर्ट में मृतक दिखा दिया। इससे उनकी वृद्धावस्था पेंशन एक साल से बंद है। डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात...
कोंच, संवाददाता। तहसील के बस्ती गांव में पिछले एक साल से एक ''मुर्दा'' वृद्धावस्था पेंशन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। थाना दिवस में मामला जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की जानकारी में आया तो उन्होंने ग्राम प्रधान से फोन पर वृद्ध के जीवित होने की हकीकत जानी। लापरवाह सचिव अपनी गलती सुधारने में जुट गया है। हालांकि इसमें भी संबंधित अफसर और कर्मचारी अभिलेखीय त्रुटि मान अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। डीएम ने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है । शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की बात सुन रहे जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डा दुर्गेश कुमार के सामने कोंच ब्लॉक के ग्राम बस्ती के अवध बिहारी 67 वर्ष दोपहर में कोतवाली कोंच में पहुंचा और बोला साहेब मैं जिंदा हूं, गांव के सचिव ने रिपोर्ट में मृतक दिखा दिया और रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को भेज दी। इसलिए उसकी एक साल से पेंशन बंद है। बुजुर्ग ने अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए कई साक्ष्य दिए और अपने भाई से फोन पर जिलाधिकारी की बात कराई। बुजुर्ग ने बताया कि दिसंबर 2023 तक वद्धावस्था पेंशन आई । उसके बाद सचिव की रिपोर्ट ने उसे पेंशन की योजना का लाभ लेने से वंचित कर दिया। तब से वो ब्लाक से लेकर समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहा है।
सचिव की रिपोर्ट ने जिंदा को बना दिया मुर्दा
कोंच। कोंच विकास खंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम बस्ती में अवध बिहारी 67 वर्ष नाम के एक वृद्ध को सचिव ने अपनी रिपोर्ट में मुर्दा लिख दिया।बस इसी का खामियाजा वृद्ध एक साल से भुगत रहा है और जिंदा होने के बाद भी मुर्दा है। सचिव ने एक रिपोर्ट दी थी। इसमें उनकी मौत होने की बात लिखी है। इसी आधार पर पेंशन बंद की गई।
बस्ती गांव में एक वृद्ध व्यक्ति को जिंदा होने पर भी मृतक होने की रिपोर्ट लगाने से पेंशन बंद होने का मामला सामने आया है। जांच कराई जा रही है।किस स्तर पर और किसकी रिपोर्ट पर इतनी बड़ी लापरवाही हुई। जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई होगी। वृद्ध की पेंशन चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
राजेश कुमार पाण्डेय
जिलाधिकारी, जालौन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।