Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsElderly Farmer Commits Suicide in Bilayana Mental Health Issues Reported

वृद्ध किसान ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Orai News - बिलायां में एक 60 वर्षीय किसान अतर सिंह ने मानसिक बीमारी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 3 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
वृद्ध किसान ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

एट। थाना क्षेत्र के बिलायां में खेत से घर लौटे वृद्ध किसान ने फांसी लगा जान दे दी। परिजनों के मुताबिक वृद्ध मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और ग्वालियर में इलाज चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू की है। बुधवार सुबह बिलायां के 60 वर्षीय किसान अतर सिंह खेत पर गए थे। कुछ देर बाद खेत से लौटने के बाद घर में नाश्ता किया, इसी दौरान पत्नी पशुबाड़ा में पशुओं को चारा देने चली गई। वहां से लौटकर आई तो देखा पति फंदे पर लटके हैं। इससे उसकी चीख निकल गई और आसपास के लोग मौके पर आ गए। सूचना के बाद एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान के पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। पुत्र देवेंद्र व अंकित ने बताया कि पिता मानसिक रूप से परेशान रहते थे और उनका ग्वालियर में इलाज भी चल रहा था। पिता के नाम 22 बीघा खेती भी है। थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें