एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी
Orai News - कोटरा में ईदगाह पर हाफिज अहमद रजा ने ईद की नमाज अदा कराई। हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। नगर पंचायत ने रास्ते को साफ किया और पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखी। इस अवसर पर पूर्व...

कोटरा। नगर से एक किलोमीटर दूर स्थित ईदगाह पर आज सोमवार को सुबह हाफिज अहमद रजा ने ईद की नमाज अदा कराई। सभी हिन्दू व मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। नगर से ईदगाह तक के रास्ते को नगर पंचायत द्वारा साफ सुथरा किया गया तो वहीं थाना पुलिस द्वारा बाहनों का आवागमन बन्द कर दिया गया तथा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मूलचंद्र बुधौलिया , पूर्व चेयरमैन आशाराम अग्रवाल, जितेंद्र बिहारी सक्सेना, बबलू यादव आदि ने मुस्लिम भाइयों से ईद मिलकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।