Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईDM Orders Rapid Repairs of Damaged Bridge in Konch Locals Face Commuting Challenges

डीएम ने सतोह में क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण, तेजी से काम कराने के निर्देश

कोंच में क्षतिग्रस्त पुल के कारण आवागमन में दिक्कतें बढ़ी हैं। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण कर तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बाइक सवारों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 25 Aug 2024 10:48 PM
share Share

कोंच में नून नदी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राजेश कुमार पाण्डेय सतोह मार्ग पर बने क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए तेजी से काम पूरा कराने के निर्देश दिए साथ ही विभाग को नोटिस देने की बात कही। नेशनल हाईवे से भीकेपुर तक बनने वाले मार्ग के चलते एट कोंच मार्ग के बीच पड़ने वाले ग्राम सतोह में पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल के पास डायवर्जन बनाया था जो बारिश में बह गया था। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ज्योति सिंह ने इसको ठीक कराने के निर्देश िदए थे। डायवर्जन रूट बंद हो जाने से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद है। विभाग को काम शुरू कराने के लिए बारिश रुकने का इंतजार है। शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने यहां निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि तेजी से काम कराया जाए साथ ही नोटिस भेजने की भी बात कही।

जान जोखिम में डालकर निकल रहे बाइक सवार

सतोह में पुल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ी है। दूरी ज्यादा तय न करना पड़े इसलिए बाइक सवार महिलाओं और बच्चों को लेकर जान जोखिम में डालकर इस क्षतिग्रस्त पुल से होकर गुजरने को मजबूर है। एट कोंच मार्ग 12 दिन से बंद है। यहां से होकर गुजरने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें