डीएम ने सतोह में क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण, तेजी से काम कराने के निर्देश
कोंच में क्षतिग्रस्त पुल के कारण आवागमन में दिक्कतें बढ़ी हैं। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण कर तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। बाइक सवारों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करना पड़ रहा है।...
कोंच में नून नदी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राजेश कुमार पाण्डेय सतोह मार्ग पर बने क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए तेजी से काम पूरा कराने के निर्देश दिए साथ ही विभाग को नोटिस देने की बात कही। नेशनल हाईवे से भीकेपुर तक बनने वाले मार्ग के चलते एट कोंच मार्ग के बीच पड़ने वाले ग्राम सतोह में पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल के पास डायवर्जन बनाया था जो बारिश में बह गया था। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ज्योति सिंह ने इसको ठीक कराने के निर्देश िदए थे। डायवर्जन रूट बंद हो जाने से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद है। विभाग को काम शुरू कराने के लिए बारिश रुकने का इंतजार है। शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने यहां निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि तेजी से काम कराया जाए साथ ही नोटिस भेजने की भी बात कही।
जान जोखिम में डालकर निकल रहे बाइक सवार
सतोह में पुल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ी है। दूरी ज्यादा तय न करना पड़े इसलिए बाइक सवार महिलाओं और बच्चों को लेकर जान जोखिम में डालकर इस क्षतिग्रस्त पुल से होकर गुजरने को मजबूर है। एट कोंच मार्ग 12 दिन से बंद है। यहां से होकर गुजरने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।