Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDistrict Athletics Competition Postponed Due to Flooding in Konch Area

उरई में 14 से एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Orai News - कोंच क्षेत्र में बाढ़ के कारण जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। अब यह प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक जीआईसी उरई के मैदान में होगी। सभी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं खेल में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 6 Oct 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

कोंच क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होने से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। अब यह तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं जीआईसी उरई के मैदान में होंगी। 14 से 16 अक्टूबर तक माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं खेल कूद में प्रतिभा दिखाएंगे। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथलेटिक्स स्पर्धा जो कोंच तहसील में निर्धारित थी। लेकिन अतिवृष्टि वर्षा और जल भराव से कोंच क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेज के मैदान में पानी भरा होने से अब रैली स्थगित कर राजकीय इंटर कॉलेज उरई के मैदान में 14, 15 और 16 अक्टूबर को होगी। इसके बाद 14 से 19 वर्षीय बालक बालिका आयु वर्ग की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता 18, 19 और 20 अक्टूबर को मंडलीय रैली झांसी में प्रतिभाग करेंगे। वही वर्षा और जल भराव के कारण जनपदीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पहले ही स्थगित हो गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि जनपद एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए सभी जनपद के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल कूद में प्रतिभाग कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें