Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDemand for Inclusion of Urban Schools in Uttar Pradesh s Transformation Scheme

चार साल बाद भी कायाकल्प योजना में शामिल नहीं हुए स्कूल

Orai News - जालौन में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने विधायक से मिलकर नगर क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को कायाकल्प योजना में सम्मिलित करने की मांग की। 4 साल बीत जाने के बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 30 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
चार साल बाद भी कायाकल्प योजना में शामिल नहीं हुए स्कूल

जालौन। नगर क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को भी कायाकल्प योजना में सम्मिलित कराने का प्रयास किये गये थे। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ने विधायक से मिलकर अपनी मांग रखी थी। मांग करने के 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी सरकारी स्कूलों योजना में सम्मिलित नहीं किया गया। गांवों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने व आकर्षक बनाने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत स्कूलों की रंगाई पुताई के भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है। स्कूल भवन को आकर्षक बनाने व बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि यह योजना का लाभ गांव स्कूलों को मिल पा रहा है किन्तु नगर क्षेत्रों में संचालित स्कूलों को कायाकल्प योजना से बंचित रखा गया है। कायाकल्प योजना में न लिये जाने से नगर स्कूल मार्डन नहीं बन पा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक गोरीशंकर वर्मा से मिलकर जून 21 में नगर क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को इस योजना में सम्मिलित कराये जाने की मांग की है जिससे नगर के स्कूलों को भी आधुनिक व सुसज्जित किया जा सके।मांग किये हुए 4 वर्ष होने को है किन्तु अभी तक सरकारी स्कूलों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को योजना में सम्मिलित कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें