Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDemand for Anganwadi Center in Kalpi Gaining Momentum with Support from MLA Vinod Chaturvedi

विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की उठाई मांग

Orai News - विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की उठाई मांग, विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की उठाई मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 23 Dec 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

कालपी, संवाददाता। स्थानीय नगर में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित करके 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए आगाह किया है। सोमवार को लखनऊ में विधायकी समिति की बैठक में अध्यक्ष असीजा की अध्यक्षता में विधायकों की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा मुख्यालय कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग जोरशोर से उठाई गई, समिति ने प्रस्ताव पर सहमति भी जताई है। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव बी चंद्रकला को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय कालपी नगर में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से कार्यकत्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने आग्रह किया है कि कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र स्थापित किया जाए। विधायक ने बताया कि समिति के द्वारा प्रस्ताव में सहमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्दी आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित कर दिया जाएगा। गत वर्ष उत्तर प्रदेश की विभागीय मंत्री प्रतिभा शुक्ला के कालपी आगमन पर समाजसेवी अशोक बाजपेई ने कालपी में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की मांग उठाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें